Thursday, 26 January 2023

कलम की सुगंध बसंत पंचमी साहित्यिक उपनामकरण समारोह 2023

 


26 जनवरी 2023 को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कलम की सुगंध परिवार द्वारा साहित्यिक उपनामकरण समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया था जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी द्वारा साहित्यिक उपनाम प्राप्त करने वाले सभी कवि एवं कवयित्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐💐💐💐

कलम की सुगंध बसंत पंचमी साहित्यिक उपनामकरण समारोह 2023

1 नीरज शास्त्री "विश्वास"

2 प्रीति सोनकर "वल्लकी"

3 सरिता सिंह "वर्णिका"

4 मंजू भारद्वाज "विधि"

5 नीलम पेड़ीवाल "विहाँगी"

6 मुकेश बिस्सा "विवान"

7 बेलीराम कंसवाल "विप्लव"

8 कवि जसवंत लाल खटीक "वंशील"

9 कल्पना गौतम "विभावना"

10 डा. रजनी रंजन "वियति"

11 निर्मला राव "निर्मल"

12 शकुंतला शर्मा  "निपुण"

13 डॉ मीना कुमारी परिहार "विहर्ष"

14 छाया प्रसाद "विश्रुत"

15 डॉ.जबरा राम कंडारा "वैदेश"

16 चंचल हरेंद्र वशिष्ट "वागीशा"

















इस अवसर पर सभी को शुभाशीर्वाद देते हुए गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी ने कहा -

स्वतंत्र राष्ट्र के महापर्व गणतंत्र दिवस की तथा पावनता का पीताम्बर वर्ण धारे द्वितीय पर्व बसंत पंचमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ माँ वीणापाणि आपकी लेखनी को समस्त सामर्थ्य तथा शक्ति प्रदान करें जिससे आप नूतन साहित्य सारगर्भित साहित्य तथा सार्थक साहित्य के सशक्त सृजनकार तथा लेखक के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त करें इन्ही शुभकामनाओं के साथ 

आप सभी को नमन वंदन तथा अभिनंदन करता हूँ 💐💐💐

आपको आपके साहित्यिक उपनामकरण की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएँ माँ वीणापाणि आपकी सशक्त लेखनी को आपके साहित्यिक उपनाम सहित साहित्य क्षितिज पर अटल ध्रुव के समान प्रतिष्ठित करें। आप सतत अभ्यास से अपने लेखन से अपनी योग्यता तथा अपने साहित्यिक नाम की सार्थकता सिद्ध करके प्रमाणित कर नित हो जाएं इस मंच की यही अपेक्षा है ... विश्वास है आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने निर्धारित लक्ष्य को सफलता प्राप्त कर लेंगे ...


इस पावन पर्व पर अपनी उपस्थिति देने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏