*कलम की सुगंध काव्यमंच*
*काव्य का गौरव*
*उत्साही कवि वर्ग के लिए खुशखबरी*
*मित्रों बाल दिवस के उपलक्ष्य पर एक स्वस्थ, सार्थक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कोई आयु सीमा नहीं आइये निःशुल्क पंजीकरण करवाइये और विजय यात्रा के सफल राही बन जाइये।*
🌹 *पंजीकरण 3 अक्टूबर से आरम्भ* 🌹
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को उनका सम्मान का प्रतीक
स्मृति चिह्न डाक द्वारा भेजा जाएगा और ई प्रमाण पत्र *कलम की सुगंध काव्य का गौरव सम्मान* से सम्मानित किया जाएगा। शेष अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागी को स्वैच्छिक विषय पर स्वरचित गीत, ग़ज़ल या कविता की एक सुंदर सी वीडियो प्रेषित करनी है। *सर्वप्रथम पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।*
1) पंजीकरण निःशुल्क रहेगा। इच्छुक प्रतिभागी अपना 👉 नाम स्थान और कलम की सुगंध काव्य गौरव प्रतियोगिता पंजीकरण हेतु 👈 लिख कर भेजें एक साफ सुंदर छाया चित्र ,साहित्यिक परिचय के साथ व्हाट्सएप्प करना होगा व्हाट्सएप्प न. 9991505193 कृपया कॉल न करें निवेदन सम्पर्क केवल व्हाट्सएप्प के माध्यम से ही करें।
पंजीकरण के आवेदन के 24 घण्टे पश्चात आपको आपकी वीडियो की तिथि बता दी जाएगी वह कब प्रसारित होगी।
2 प्रतियोगिता एक महीने तक चलेगी।
जनता जनार्धन निर्णायक की भूमिका निभाएगी। प्रतिभागी को 'ई' सम्मान समारोह 14 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
3) 3 अक्टूबर 2020 से 2 नवंबर 2020 तक प्रतियोगिता संचालित रहेगी। जिसमें प्रतिदिन एक या अधिकतम 2 वीडियो प्रसारित किए जा सकेंगे।
4) भेजी जा रही वीडियो की समय अवधी 3 से 4 मिनट ही रहेगी। यह प्रतिभागी ध्यान रखें।
5 ) 7 नवंबर को संध्या के समय 7 बजे तक के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम घोषित होंगे।
6) वीडियो की उत्तमता और श्रेष्ठता अबकी बार भी आपके प्रशंसक वर्ग के हाथ में रहेगी।
7) सर्वाधिक दर्शन प्राप्त हुई रचना को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अर्थात (maximum viewer) इसी प्रकार से द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित किये जा सकेंगे।
8) वीडियो पंजीकरण के पश्चात प्राप्त निर्देश के पश्चात ही बनाएं। बाहरी ध्वनि नहीं होनी चाहिए पीछे दीवार बिल्कुल प्लेन होनी चाहिए। शेष अन्य जानकारी पंजीकरण के समय दी जाएगी। उससे पृथक वीडियो अमान्य।
कलम की सुगंध काव्यमंच की प्रस्तुति देखने के लिए इस लिंक को स्पर्श करें ...
No comments:
Post a Comment