Monday, 31 October 2022

कलम की सुगंध गीतिका शतकवीर सम्मान समारोह संपन्न


 कलम की सुगंध गीतिका शतकवीर के सफल आयोजन और सम्मान समारोह संपन्न होने की सभी साथियों को हार्दिक बधाई 💐💐💐

विज्ञात नवगीत माला मंच पर गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी ने सभी समीक्षक एवं प्रतिभागियों को सम्मानपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वीणा कुमारी 'नंदिनी' जी, आरती श्रीवास्तव 'विपुला' जी, पूनम दुबे 'वीणा' जी, और सरोज दुबे 'विधा' जी ने अपनी सस्वर प्रस्तुति से चार चाँद लगा दिए। 

चार महीने के निरंतर प्रयास से इस कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर रचनाकरों ने अपनी सशक्त लेखनी का परिचय दिया है। उनके प्रयासों को अनेकों नमन 🙏

कलम की सुगंध गीतिका शतकवीर सम्मान प्राप्त करने वाले साथियों को हार्दिक बधाई 💐💐💐💐




















कलम की सुगंध गीतिका शतकवीर समीक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले साथियों को हार्दिक बधाई 💐💐💐💐







कलम की सुगंध गीतिका शतकवीर संचालक सम्मान प्राप्त करने वाले साथी को हार्दिक बधाई 💐💐💐💐


इस अवसर पर सभी रचनाकारों ने गुरुदेव का आभार व्यक्त किया और शतकवीरों को बधाई दी 💐💐💐💐


गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी के मार्गदर्शन में अनेक शतकवीर कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ है। उनका मार्गदर्शन और स्नेहाशीष सदैव मंच को मिलता रहे इसी कामना के साथ आप सब का हार्दिक आभार इस अविस्मरणीय क्षण का साक्षी बनने के लिए 🙏

6 comments:

  1. सभी को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  2. शानदार आयोजन के लिए अनंत शुभकामनाएं 🌹
    सभी सम्मानित साथियों को बहुत बहुत बधाई।🌷🌷

    ReplyDelete
  3. सभी आदरणीय रचनाकारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
    आदरणीय गुरुदेव जी व आदरणीया नीतू ठाकुर विदुषी जी के अथक प्रयासों को नमन

    ReplyDelete
  4. सभी आदरणीय रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं ढेरों बधाइयां 🌷🌷🙏🙏🙏
    आदरणीय गुरुदेव के प्रयासों को सादर प्रणाम नमन वंदन🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  5. नमन गुरुदेव
    🙏🙏🙏🙏🙏
    सभी शतकवीर भाई बहनों को एवं समीक्षक गण एवं मंच संचालिका को हृदय से बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं👍👍👍👍👍👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐💐

    ReplyDelete
  6. विज्ञात नवगीतमाला मंच पर 4 महीने से भी अधिक लम्बे चले कार्यक्रम "गीतिका शतकवीर" में प्रदत्त मापनी पर लगभग 30 से अधिक प्रतिभागियों ने निरन्तर 100 दिवस तक सृजन करके अपनी सशक्त तूलिका के माध्यम से इस शतकवीर कार्यक्रम के आयोजन को भव्यता प्रदान की है मंच संचालिका नीतू ठाकुर 'विदुषी' जी के अथक प्रयास की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। कलम की सुगंध गीतिका शतकवीर सम्मान - 2022 से सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐💐💐 💐💐

    ReplyDelete