Saturday, 5 February 2022

कलम की सुगंध साहित्यिक उपनामकरण समारोह 2022




बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कलम की सुगंध परिवार द्वारा आज दिनांक 5.2.2022 को दोपहर 12:30 बजे साहित्यिक उपनामकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी को उनके लेखन कौशल को देखते हुए आकर्षक उपनाम प्रदान किये गए। 












सभी साथियों को बधाई देते हुए गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी ने कहा -


 माँ वीणापाणि की असीम अनुकम्पा आप सभी पर बनी रहे। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गत वर्षों की भांति साहित्यिक उपनामकरण समारोह के आयोजन में 9+2= 11 कवि एवं कवयित्रियों को साहित्यिक उपनाम दिया जा रहा है। माँ वीणापाणि आपको साहित्य जगत में स्थापित कर आपकी लेखन शैली को निखार सहित निर्विघ्न कथन प्रवाह, रस प्रवाह, सशक्त कथ्य, छंदोबद्ध लेखन, शब्द-शक्ति से परिपूर्ण कर आलंकारिक दृष्टिकोण तथा नव्यता का नूतन परिवेश दें माँ वीणापाणि से इस प्रकार विनम्र भाव से प्रार्थना के पश्चात आपके लेखन में चमत्कृत ढंग से चमकने तथा तथा पाठकों द्वारा नित्य सराहे जाने की मंगलमयी कामना प्रेषित करता हूँ ...

आप सभी प्रदत्त उपनाम के साथ साहित्य जगत में अपनी उपास्थिति को दर्शाएँ और नित निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते रहें ... 💐💐💐 

प्राप्त उपनाम का यश चहुँ दिश शुक्ल पक्ष के चंद्रमा की तरह नित निरन्तर बढ़ता रहे अनंत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ 💐💐💐


- संजय कौशिक 'विज्ञात'

पूरे परिवार के लिए यह अवसर अत्यंत हर्षपूर्ण रहा। अनेक कवि कवयित्री इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बने। सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ  💐💐💐




1 comment:

  1. मां शारदे की चरणों में अपना प्रणाम निवेदित करती हुई गुरुदेव को सादर प्रणाम 🙏🙏
    गुरुदेव को बहुत बहुत आभार, इस पावन अवसर पर सुखद क्षणों में मां शारदे की असीम अनुकम्पा दिलाने का प्रयास गुरुदेव का सफल होता है । इसमें पूर्ण सफलता का श्रेय गुरुदेव को मां शारदे की आशीर्वाद से प्राप्त हो । आदरणीय गुरूदेव को बहुत बहुत आभार धन्यवाद शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐🙏🙏

    ReplyDelete