Wednesday 13 July 2022

गुरु पूर्णिमा : कलम की सुगंध

 आज दिनांक 13.07.2022 को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कलम सुगंध परिवार द्वारा गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी को समर्पित एक ई- पुस्तिका का प्रकाशन किया गया जिसका नाम "गुरु पूर्णिमा - विज्ञात गीतिका माला" है। साथ ही कुछ साथियों को साहित्यिक उपनाम प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ भी की गई। गीतिका शतकवीर के मध्य सम्पन्न हुआ यह कर्यक्रम सभी साथियों के लिए हर्ष की अनुभूति कराने वाला था। मंच पर उपस्थित सभी कवि कवयित्रियों को संबोधित करते हुए गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी ने कहा कि --

गुरु पूर्णिमा क्या है ? यदि किसी को इसकी परिभाषा सीखनी हो तो इस मंच से उत्तम परिभाषा अन्यत्र कहीं नहीं हो सकती एक दिन को पर्व तथा पर्व को उत्सव जैसा मनाते-मनाते मंच पर उपस्थित रचनाकारों का आपसी स्नेह उसे फिर एक महोत्सव का रूप दे देता है। यह विलक्षण सा कार्य इस मंच के अतिरिक्त मुझे नहीं लगता हो भी सकता है । आप सभी को गुरु पूर्णिमा महोत्सव की हार्दिक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ💐💐💐 आप सभी की लेखनी निरन्तर सुधार प्राप्त करती हुई एक धार प्राप्त करके अपने प्रवाह में अवश्य बहेगी सतत श्रम कभी भी दाएँ बाएँ से होकर नहीं गुजरता उसे सफलता के साथ आलिंगनबद्ध होना ही पड़ता है। आप सभी अपनी लेखनी के माध्यम से अपने निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करें ....



कुछ रचनाएँ आप सभी के सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं उनका आनंद लेकर साथियों का उत्साह वर्धन अवश्य करें 🙏






इस अवसर पर साथियों द्वारा प्रेषित कुछ रचनाएँ ....





















 कलम की सुगंध परिवार के इन अविस्मरणीय क्षणों के साक्षीदार बनकर आपको भी हर्ष की अनुभूति निश्चित ही हुई होगी। हम हृदयतल से आपका आभार व्यक्त करते हैं इस ब्लॉग पर आकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए 🙏




9 comments:

  1. कलम की सुगंध परिवार को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐💐💐

    ReplyDelete
  2. अनुपम अभियान ।
    गुरुदेव को नमन।
    गुरुदेव का उद्बोधन ऊर्जा से भरने वाला स्नेहसिक्त ।
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
    सभी उपनाम मनीषियों को हृदय से बधाई।
    माँ शारदा नामारूप प्रतिभा का आशीर्वाद बनाएं रखें।
    गुरुदेव को समर्पित सभी काव्य सृजक साथियों का सादर अभिवादन।
    विदुषी जी को इस महत्ती अभियान के लिए आत्मीय आभार एवं साधुवाद।

    ReplyDelete
  3. गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव को सादर नमन। नीतू जी को स्नेहिल आभार।इतनी सुन्दर ई बुक को प्रकाशित कर सभी के लेखनी को सार्थक बनाया।

    ReplyDelete
  4. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवर विज्ञात जी नमन 🙏🙏 , आदरणीया नीतुजी विदुषी जो नमन 🙏🙏सह धन्यवाद सूंदर e बुक गुरु देव को समर्पित किये सभी रचनाकारों को शुभकामनाएं🌷🌷🌷

    ReplyDelete
  5. जल बिन सूखी नदी,
    अतिथि सत्कार बिना आँगन,
    नेह बिन सूना जीवन,
    गुरु संगत तो है जीवन धन..

    गुरु को नमन
    गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएंँ..

    सीमा अवस्थी

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर, अनुपम उपहार
    आदरणीय गुरुदेव जी को सादर नमन 🙏💐
    गुरु देव जी के आशीर्वाद से हमारी लेखनी लगातार में लिखती रहें।🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  7. नमन गुरुदेव 🙏
    हमारी झोली ज्ञान के मोतियों से भरने के लिए आपका हार्दिक आभार । आपके आशीर्वाद से हमारी लेखनी नित नए प्रयोग करती रहे🙏

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर शानदार आयोजन

    ReplyDelete
  9. सादर नमन गुरुदेव 🙏
    नीतू जी बहुत सुंदर ई पत्रिका 👌

    ReplyDelete