[30/01 6:00 PM] अटल राम चतुर्वेदी, मथुरा: *30.01.2020 (गुरूवार)*
75- यादें
*********
यादें जीवन की सभी, रखिए आप खँगाल।
अच्छी यादें साथ रख, दें जो बुरी निकाल।
दें जो बुरी निकाल, सोच अच्छी अपनायें।
जिनसे मिलें विचार, उन्हें हँस गले लगायें।
सीमित रखिए "अटल", हृदय की सभी मुरादें।
समय-समय कर आप, पलटते रहिए यादें।
🙏अटल राम चतुर्वेदी🙏
76- छोटी
*********
छोटी-छोटी बात हैं, मत करिए तकरार।
एक बार जो टूटते, कभी न जुड़ते तार।
कभी न जुड़ते तार, दिलों में कटुता आती।
आपसदारी छोड़, ईर्ष्या-बैर बढ़ाती।
"अटल" लड़ें हर जगह, आपकी आदत खोटी।
दिल को रखें विशाल, बात लंबी या छोटी।
🙏अटल राम चतुर्वेदी🙏
[30/01 6:03 PM] धनेश्वरी देवाँगन 'धरा': कुँडलिया शतक वीर हेतु
69). साजन
मेरी चूड़ी कंगना , मेरा हर श्रृंगार ।
साजन मेरे साथिया , जीवन के आधार ।।
जीवन के आधार , युगों की मैं हूँ थाती ।
छूटे मत अब संग ,रहें ज्यों दीपक बाती ।।
कहे "धरा" स्वीकार , रहूँ हर युग में तेरी ।
कहती पायल पाँव , चमकती बिंदी मेरी ।।
70 ). सजना
सजना सजना के लिए , निखरे छटा अनूप।
बनते साजन आरसी, नैन निहारे रूप ।
नैन निहारे रूप , देखते रहते अपलक।
आये मोहे लाज , करे हिय धड़कन धकधक ।।
कहे 'धरा 'ये आज , सदा तुम में ही रजना ।
रहना हरदम साथ ,साजना खातिर सजना ।।
सजना =साजन/ श्रृंगार करना।
*धनेश्वरी देवांगन "धरा"*
*रायगढ़, छत्तीसगढ़*
[30/01 6:04 PM] कृष्ण मोहन निगम: 30 जनवरी 2020
*कुंडलियाँ शतकवीर हेतु*
विषय। ---- *यादें*
यादें बचपन की सदा, देती हैं आनंद ।
छल प्रपंच से दूर थे , था जीवन स्वच्छंद ।।
था जीवन स्वच्छंद , खेल, बस खेल सुहाता।
निज घर सा सब गाँव , कहीं भी खाना खाता ।।
"निगम" करें हठ चीज , पड़ोसी भी वह ला दें।
काम सभी निष्काम , अहा ! ये मीठी यादें।।
विषय -- *छोटी*
छोटी बूंदे नीर की , मिलकर बनती सिंधु ।
छोटी कणिकाएं मिलें, हो.निर्मित गिरि,बन्धु।।
हो निर्मित गिरि बंधु, समुच्चय है जग, लघु का।
ज्यों कण-लघु-मकरंद, बनाते छत्ता मधु का ।।
कहे "निगम कविराज", भूख हित जैसे रोटी ।
उपयोगी हर वस्तु., भले ही हो वो छोटी ।।
कलम से....
*कृष्ण मोहन निगम*
सीतापुर
जिला सरगुजा (छत्तीसगढ़)
[30/01 6:07 PM] कुसुम कोठारी: कमल की सुगंध छंदशाला
कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु
३०/१/२०२०
कुसुम कोठारी।
कुण्डलियाँ (७५)
विषय-यादें
महके यादें फूल सी , सुरभित जीवन बाग ।
होली रंग गुलाल ज्यों , छाया मन में फाग ।
छाया मन में फाग , विगत बातें मधु रस थी ।
मुख पर लाती हास , रसा मकरंद सरस थी ।
कुसुम बोध की शाख, पपीहा बैठा चहके।
खोल के रखूं द्वार , याद का पौधा महके।।
कुण्डलियाँ (७६)
विषय-छोटी
छोटी छोटी बात से ,कभी न करना डाह ।
एक बार बिगड़े अगर ,मिट जाती है चाह ।
मिट जाती है चाह , मनों में बैर पनपता ।
थोड़े में दो टाल ,प्रेम सुख भाव चमकता ।
कुसुम हृदय धर बात, प्यार से खाना रोटी ।
डालो उन पर धूल , कड़ी बातें जो छोटी।।
कुसुम कोठारी।
[30/01 6:07 PM] धनेश्वरी देवाँगन 'धरा': कुँडलिया शतकवीर हेतु
71) बोली
बोली मीठी बोलिए, मधुर शब्द रस घोल ।
कड़वी वाणी बाण सम , सोच समझ के बोल ।।
सोच समझ के बोल , कहे सब जन ज्ञानी ।
बोली से ही मेल , बात ये सबने मानी ।।
करे "धरा" स्वीकार , जीभ मृदु चंदन रोली ।
संत जनों का ज्ञान , सदा कर मीठी बोली ।।
72) डोरी
डोरी बंधन नेह का , मध्य मातु संतान ।
अंश हृदय का लाडले , रख माता का मान ।।
रख माता का *मान* , *मान* ले मेरा कहना ।
मातु सुरक्षा डोर , सदा ही बाँधे रहना ।।
आती सुख की नींद , सुनाये माँ जब लोरी ।
माँ से सकल जहान , कभी टूटे मत डोरी।।
मान = सम्मान/ मानना
*धनेश्वरी देवांगन "धरा"*
*रायगढ़, छत्तीसगढ़*
[30/01 6:07 PM] बाबूलाल शर्मा बौहरा: °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
•••••••••••••••••••••••••••••बाबूलालशर्मा
. *कलम की सुगंध छंदशाला*
. कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु
. दिनांक - ३०.०१.२०२०
कुण्डलियाँ (1)
विषय- *यादें*
यादें हैं इतिहास की, रखिये याद सुजान।
खट्टी मीठी बात सब, गौरव मान गुमान।
गौरव मान गुमान, उन्हे हम रखें सँभालें।
करलें गलती याद, बचें उनसे प्रण पालें।
शर्मा बाबू लाल, सोच फिर अटल इरादे।
करें देश हित कर्म, रहें अपनी भी यादें।
•. ••••••••••
कुण्डलियाँ (2)
विषय- *छोटी*
छोटी सी गुड़िया मिली, जिसे जन्म सौगात।
भाग्यवान वह है पिता, धन्य धन्य वह मात।
धन्य धन्य वह मात, पालने शक्ति झुलाती।
सब परिवार प्रसन्न, सुने बोली तुतलाती।
शर्मा बाबू लाल, सुता सुन्दर नख - चोटी।
कुदरत का वरदान, सृष्टि धुर गुड़िया छोटी।
•. •••••••••
रचनाकार -✍©
बाबू लाल शर्मा,बौहरा
सिकंदरा,दौसा, राजस्थान
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
[30/01 6:07 PM] चमेली कुर्रे सुवासिता: कलम की सुगंध छंदशाला
*कुण्डलिया शतकवीर*
दिनांक- 30/01/2020
कुण्डलिया- ( *73*)
विषय - *पाना*
पाना हरदम लक्ष्य को, चाहे जग में लोग।
अपने अपने कर्म से, लेते दुख को भोग।।
लेते दुख को भोग, नही सत कोई जाने।
मिलती किस्मत लेख,सभी इसको है माने।।
सुवासिता दे ध्यान, समझ इस जग में आना।
करे परिश्रम रोज, लक्ष्य जिसको है पाना।।
कुण्डलिया -( *74*)
विषय - *खोना*
खोना किनको कष्ट दे, पूछो उनसे आज।
मात पिता जिनके गये , बाल करे वे काज।।
करे जगत में काज, अधूरा रहते सपने।
अहंकार में लोग, दूर करते है अपने।।
सुवासिता कर जोड़, कहे मत पल पल रोना।
पकड़ हाथ में हाथ , नही अपनो को खोना।।
कुण्डलिया -( *75*)
विषय- *यादें*
यादें रहती साथ में , कहते हर इंसान।
द्वार खड़े आ मौत जब , याद करे भगवान।।
पथ देखे भगवान , वही लगते तब अपने।
पल में पल को जोड़ , कहो अपने तुम सपने।।
सुवासिता कर जोड़ , करो बस यही इरादे।
गलती को कर माफ , बना खुशियों की यादें।।
कुण्डलिया - ( *76*)
विषय- *छोटी*
छोटी छोटी बात पर , लड़ते घर में लोग।
सुख दुख में फिर साथ दे , मन में रख संयोग।।
मन में रख संयोग , कहें वे जो है अपने।
आँगन लेते बाट , तोड़ देते हर सपने।।
सुवासिता दे ध्यान ,गूंथ गम की चोटी।
मन में रख विश्वास , करे क्यों बाते छोटी।।
🙏🙏🙏
✍चमेली कुर्रे 'सुवासिता'
जगदलपुर (छत्तीसगढ़)
[30/01 6:08 PM] सरला सिंह: *कलम की सुगंध छंदशाला*
*कुंडलियाँ शतकवीर हेतु*
*30/01/2020*
*दिन -वीरवार*
*विषय - यादें,छोटी*
*विधा-कुंडलियां*
*75-यादें*
भूली सी यादें मेरी , आतीं मुझको याद।
कहती चल फिरसे वहीं,करती हैं फरियाद।
करतीं हैं फरियाद,बड़ा बचपन था प्यारा।
सारा बीता आज, बड़ा लगता है न्यारा।
कहती सरला बात,लगें दुनिया ये शूली।
लगती सुन्दर आज, रही यादें जो भूली।
*76-छोटी*
बनती है देखो बड़ी ,छोटी-छोटी बात,
समझो फिर बोलो सखी, रहे ध्यान जज्बात।
रहे ध्यान जज्बात,साथ सबका तुम देना।
बनना सबके मीत, सभी के दुख हर लेना।
कहती सरला बात ,लगे दीवाली मनती।
जिनका ऐसा साथ,बात उनकी है बनती।।
*डॉ सरला सिंह स्निग्धा*
*दिल्ली*
[30/01 6:12 PM] बोधन राम विनायक: *कलम की सुंगध छंदशाला*
कुण्डलियाँ - शतकवीर सम्मान हेतु-
दिनाँक - 30.01.2020 (गुरूवार)
(75)
विषय - यादें
यादें तड़पाती मुझे, चैन नहीं दिन रात।
हर पल आती याद है,उससे की जो बात।।
उससे की जो बात,हमें जब याद सताती।
मिलने को मजबूर,वही यादें घिर आती।।
कहे विनायक राज, किये उसने जो वादें।
उन्हीं दिनों की बात, बसी है मन में यादें।।
(76)
विषय - छोटी
छोटी-छोटी बात पर,कभी न लड़ना आज।
रहो सदा ही प्रेम से, बनते हैं सब काज।।
बनते हैं सब काज,सहारा सब का बनना।
भाई-भाई प्रेम, सदा ही जीवन भर करना।।
कहे विनायक राज,काम समझो मत खोटी।
सबका आज महत्व,बड़ी चाहे हो छोटी।।
बोधन राम निषादराज"विनायक"
[30/01 6:13 PM] प्रतिभा प्रसाद: *कुंडलियाँ*
विषय ---- *यादें, छोटी*
दिनांक --- 30.1.2020....
(75) *यादें*
यादों को कैसे भुलूँ , जीवन का है सार ।
लेखा जोखा कर्म का , मत कह जीवन भार ।
मत कह जीवन भार , सदा मुल्यांकन करना ।
रिश्तों को कर याद , भावना में बह डरना ।
कह कुमकुम कविराय , प्रीत देना वादों को।
जीवन की है रीत , रखो जीवित यादों को ।।
(76) *छोटी*
छोटी क्यों ना भूल हो , रखना इसको याद ।
जीवन की यह सीख है , सदा काम है बाद ।
सदा काम है बाद , भूल हो जाती छोटी ।
भूल से लिया सीख , काम मतकर खोटी ।
कह कुमकुम करजोरि , काम नित करना बेटी ।
मिले प्यार परिवार , भूल करना मत छोटी ।।
🌹 *प्रतिभा प्रसाद कुमकुम*
दिनांक 30.1.2020.....
_______________________________________
[30/01 6:14 PM] राधा तिवारी खटीमा: कलम की सुगंध
शतकवीर हेतु कुंडलियां
विषय यादें छोटी
30/01/ 2020
यादें(75)
यादें बिटिया की करे, माता को हलकान।
माता बनना जगत में, समझो मत आसान।
समझो मत आसान ,करे वो सब पर छाया।
रखती उसका ध्यान, अरे जो गोदी आया।
कह राधेगोपाल, करें बच्चों से बातें।
आती रहती याद, अरे बिटिया की यादें।।
छोटी (76)
छोटी छोटी बात को, देना मत तुम तूल।
रिश्ते रखने के लिए,कुछ बातों को भूल।।
कुछ बातों को भूल, सभी से विनती मेरी।
करने सबको माफ, कभी करना मत देरी।
कह राधेगोपाल, करो मत बातें खोटी।
देना मत तुम तूल ,कभी बातों को छोटी।
राधा तिवारी"राधेगोपाल"
खटीमा
उधम सिंह नगर
उत्तराखंड
[30/01 6:21 PM] वंदना सोलंकी: *कलम की सुगंध छंदशाला*
*कुंडलियाँ शतकवीर हेतु*
गुरुवार-23.01.2020
*65)आशा*
आशा मन में जागती, अच्छा होगा साल।
बीत गया वो भूल जा,खुश रहना हर हाल।
खुश रहना हर हाल,छोड़ दो बीती बातें।
जग परिवर्तन शील,खुशी गम आते जाते।
सुन वन्दू की बात,घटा कर घोर निराशा।
मानव दिल के भाव,रखो तुम मन में आशा।।
*घटा कर=कम कर
*66)उड़ना*
उड़ना नहीं घमंड में,रखो धरा पर पैर।
मीठी बोली बोलना,नहीं किसी से बैर।
नहीं किसी से बैर,सहज स्वभाव में रहना।
सबसे बढ़कर प्रेम, वचन मत तीखे कहना।
सुन वन्दू के बोल,सहज है सबसे जुड़ना।
रखना विनीत भाव,नहीं अम्बर में उड़ना।।
**
शनिवार-25.01.2020
*67)खिलना*
खिलना सुंदर पुष्प का,अजब प्रकृति का राज।
रूप रंग विभिन्न धरे,खेल खेले रंगबाज।
खेल खेले रंगबाज,धरा की छटा लुभाये।
खिली आभा चहुँओर,सभी के दिल को भाए।
करता मन ये भ्रम,धरा अम्बर का मिलना।
कभी झरेगे फूल,कभी उन्हें हैं खिलना।।
*68)होली*
होली का त्यौहार है, जिसमें रंग हजार।
शत्रु मित्र हर एक का,मिलता सबको प्यार।
मिलता सबको प्यार,पर्व की छटा निराली।
हो सबमें सद्भाव,नहीं तुम देना गाली।
सुन वन्दू निज भाव,न बोलो कड़वी बोली।
छोड़ो सब मतभेद,खुशी से खेलो होली।।
*रचनाकार-वंदना सोलंकी*
*नई दिल्ली*
सादर समीक्षार्थ
[30/01 6:29 PM] राधा तिवारी खटीमा: दिनांक 30/01/2020
दिन गुरुवार
विषय सरस्वती वंदना विधा चौपाई छंद
आज बसंत दिवस है आया
बाग फूल बूटा इतराया
तितली ने भी पँख फैलाए
काले भँवरे भी उड़ आए
सूरज जब नभ में आएंगे
धरा पे किरणें बिखराएंगे
चारों ओर हुई खुशहाली
फूल तोड़ने आए माली
सरस्वती की करो वंदना
महकेगा सबका घर अँगना
माता जी का ध्यान करेंगे।
उनके दुखड़े सदा हरेंगे
तुम स्वर की देवी कहलाती
बजा के वीणा हमें सुनाती
ज्ञान जिसे भी है मिल जाता
वह फिर कभी नहीं गिर पाता
धन्य धन्य हो मातु शारदे
अज्ञानता से हमें तार दे
राधे जपती नाम तुम्हारा
तुम दे देना सदा सहारा
राधा तिवारी' राधेगोपाल'
[30/01 6:38 PM] डॉ मीना कौशल: यादों के संसार में,विचरण मन का रोज।
खट्टी मीठी याद में,खुशियाँ लेता खोज।।
खुशियाँ लेता खोज,निराली है ये दुनिया।
बचपन की वो याद,खेलना गुड्डे गुड़िया।।
खेल खिलौने मौज,सुनहरे वादों के।
हम जीते है खुशी,सहारे यादों के।।
छोटी
छोटी सी पहचान से,मानव जाता फूल।
चन्दन माटी देश की,उसको जाता भूल।।
उसको जाता भूल,मूल की बातें सारी।
करे दिखावा रोज ,भूल बचपन किलकारी।।
आज गरीबों की थाली,में चहिए रोटी।
बनों स्वयं से वीर,सृजन की सेना छोटी।।
डा.मीना कौशल
[30/01 6:42 PM] रामलखन शर्मा अंकित: जय माँ शारदे
कुंडलियाँ
77. यादें
यादें रखो सहेजकर, तब आएंगी काम।
घिर आएगी जब कभी, विरहा की वो शाम।
विरहा की वो शाम, दूर जब होंगे प्रियतम।
बेबस हो दिल आप, छोड़ देगा जब संयम।।
कह अंकित कविराय, काम उर भाव जगा दें।
करने तब प्रिय ध्यान, काम आएंगी यादें।।
78. छोटी
छोटी छोटी बात पर, करो नहीं तकरार।
मानव क्या हर जीव से, कीजै सच्चा प्यार।।
कीजै सच्चा प्यार, सभी को अपना मानो।
समझो मानव धर्म, स्वयं को भी पहचानो।।
कह अंकित कविराय,छोड़ दो नीयत खोटी।
सोचो करो विचार, बात हो चाहे छोटी।।
----- राम लखन शर्मा ग्वालियर
[30/01 6:44 PM] +91 99810 21076: कुण्डलिया शतक वीर हेतु
दिनांक-30/01/2020
11-यादें
बचपन की हर बात को,यादें अपनी जान।
साथी जब हो मेल,मिलकर करना मान।।
मिलकर करना मान,भूलना है गद्दारी।
खेले जिनके साथ,याद रखना सब यारी।।
उमर हुआ जो आज,रहे चाहे वह पचपन।
सखा मिले जो मोड़,चेतना में हो बचपन।।
12-छोटी
छोटी छोटी बात में,झगड़ा करते लोग।
मानव भूले प्यार को,नफरत बनता रोग।।
नफरत बनता रोग,कहें किसको जो माने।
करना मानव प्रेम,इसी में जन्नत जाने।।
भेद भाव हो दूर,देख मत मोटा मोटी।।
बने सभी दिलदार,सोच छोड़े हम छोटी
राजकिशोर धिरही
[30/01 6:51 PM] अनिता सुधीर: शतकवीर हेतु
75
यादें
बीती यादें कोष में ,मिले जुले हैं भाव ।
कुछ यादों से सुख मिले,कुछ से रिसते घाव ।
कुछ से रिसते घाव,भूलना इनको चाहा ।
कब तक सुनें कराह,किया घावों को स्वाहा।
कहती अनु ये बात ,गरल वो कब तक पीती।
जीवन की अब साँझ ,भुलाईं बातें बीती ।
76
छोटी
बातें छोटी ही सही,बिगड़ रहे सम्बन्ध।
सहन शक्ति का ह्रास हैं,छूटा जाये स्कंध।
छूटा जाये स्कंध,बने थे कभी सहारा ।
हुई अहम की जीत,करें ये जीवन स्वाहा ।
बीत गया वो काल ,जहाँ सब मिल जुल खाते।
लायें सुखद प्रभात,भूलिये वो सब बातें ।
अनिता सुधीर
[30/01 6:57 PM] शिवकुमारी शिवहरे: Title: बोली
Date: 30 Jan 2020
Note:
(No Text Provided...)
बोली
बोली ऐसी बोलिये, मुँह मे मिश्री घोल।
औरन को मीठी लगे, बोलो ऐसे बोल।
बोलो ऐसे बोल, सदा मन को है भावे।
वाणी रहे मिठास, सभी चरणों मे आवे।
मीठी रहे जुवान,सदा मिश्री रही घोली।
बोलो मीठे बोल, बोलिये ऐसी बोली।
शिवकुमारी शिवहरे
Date: 30 Jan 2020
Note:
खिलना
बाग खुशबू से भरा, खूब खिले है फूल।
खिलता रहता है सदा,साथ रहे है शूल।
साथ रहे है शूल, फूल खुशबू से महका।
समय रहे प्रतिकूल, हमेशा रहता चहका।
कोयल गाती गान,वो पंचमसुर का राग।
खिले बाग मे फूल, भरता खुशबू से बाग।
शिवकुमारी शिवहरे
Title: आशा
Date: 30 Jan 2020
Note:
आशा
आशा मन की भावना, भाव रहित मन रोग।
तृष्णा लालच सदा बढ़े, सदा करे मन भोग।
सदा करे मन भोग, सदा आशा दुखदाई।
लालच है भरपूर, नही है यह सुखदाई।
आशा पर विश्वास, सदा से मिले निराशा।
लालच बना है रोग ,तू न इतनी कर आशा।
शिवकुमारी शिवहरे
Title: खोना
Date: 30 Jan 2020
Note:
खोना
खोना कभी न चाहिये, सम्मान ,मान विश्वास।
रखिये जरा सभाँल के,मन भरता उल्लास।
मन भरता उल्लास, सभी से हँसकर बोलो
करना ऐसे काम ,हमेशा भाव से तोलो।
मिलकर रहना साथ,सदा जीवन भर रोना.
बना रहे सम्मान,नही विश्वास है खोना।
शिवकुमारी शिवहरे
[30/01 6:57 PM] रजनी रामदेव: शतकवीर प्रतियोगिता हेतु
30/01/2020:: वीरवार
छोटी
छोटी-छोटी बात पे,आँसू खोलें राज़।
झरझर झरते आँख से, होती जब नाराज़।।
होती जब नाराज़ , हमारी प्यारी बीवी।
खट्टी मीठी और, रसीली सी जो कीवी।।
एक टाँग पर खड़ा ,करूँ क्या बतला मोटी।
क्यूँ होती नाराज़, बात पर छोटी- छोटी।।
यादें
यादें कुछ अनमोल सी, रहतीं बन मनमीत।
यदा कदा वो आन कर, गातीं मधुरम गीत।।
गाती मधुरम गीत, बने स्वर लेखा-जोखा।
रहता सँग संगीत ,बनाकर एक झरोखा।
झनक-झनक झनकार,नृत्य जो झूम करा दें।
करतीं आ मनुहार, सरस सी मधुरिम यादें।।
रजनी रामदेव
न्यू दिल्ली
[30/01 7:01 PM] इंद्राणी साहू साँची: कलम की सुगंध छंदशाला
कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु
दिनाँक - 30/01/2020
दिन - गुरुवार
75 - कुण्डलिया (1)
विषय - यादें
**************
होती यादें कीमती , हृदय बसे दिन रात ।
चल देते हैं लोग पर , रह जाती है बात ।
रह जाती है बात , याद हर पल वो आती ।
कडुवी हमें रुलाय , बोल मीठी हरषाती ।
अच्छी प्यारी याद , चमकती है ज्यों मोती ।
जीना कर आसान , बीज खुशियों के बोती ।।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
76 - कुण्डलिया (2)
विषय - छोटी
****************
छोटी सी है जिंदगी , क्षण क्षण है अनमोल ।
कडुवी बातें छोड़कर , बोलो मीठे बोल ।
बोलो मीठे बोल , यही मन को हरषाता ।
भरकर कडुवे घाव , हृदय में प्रेम जगाता ।
करके कलुषित काम , नियत मत करना खोटी ।
भर दो खुशी अपार , बात में छोटी छोटी ।।
********************************
✍️इन्द्राणी साहू "साँची"✍️
भाटापारा (छत्तीसगढ़)
★★★★★★★★★★★★★★★★
[30/01 7:24 PM] आशा शुक्ला: कलम की सुगंधछंदशाला
कुंडलियाँ शतकवीर हेतु
(75)
विषय-यादें
मेला सपनों का लगा , नींदों से अनुबंध।
यादें रिस-रिस आ रहीं,तोड़ ह्रदय-तटबंध।
तोड़ ह्रदय-तटबंध, नित्य सपनों में आतीं।
सूत्रधार की भाँति, डोर पर जगत नचातीं।
यादों का यह लोक ,बड़ा अद्भुत अलबेला।
यादें बनतीं रोज, दिवास्वप्नों का मेला।
(76)
विषय-छोटी
देखा अक्सर है गया ,एक अनोखा तथ्य।
बनता छोटी बात का ,भारी भरकम कथ्य।
भारी भरकम कथ्य, बना पर्वत राई का।
एक जरा सी बात ,बनी बीज लड़ाई का।
करके छोटी भूल ,सिया ने लाँघी रेखा।
झेला दुख का दंश,नहीं सुख का मुख देखा।
आशा शुक्ला
शाहजहाँपुर, उत्तरप्रदेश
[30/01 7:25 PM] अनुराधा चौहाण मुम्बई: कलम की सुगंध
शतकवीर कुण्डलियाँ
दिनाँक--30/1/28
75
यादें
यादें धड़कन हैं बनी,दिल में करती वास।
खट्टे-मीठे रूप में,बनती जीवन आस।
बनती जीवन आस,खुले यादों की खिड़की।
होंठों पे मुसकान,कभी दे कड़वी झिड़की।
कहती अनु सुन आज,चलो कुछ ऐसा गा दें।
भूले बीती बात,कभी सताएंँ न यादें।
76
छोटी
छोटी सी है लाडली,छुप-छुप करती शोर।
माँ को आते देख के,भागे घर की ओर।
भागे घर की ओर,चढ़ी दादा की गोदी।
झूठे आँसू आँख,लिपट दादी से रो दी।
कहती अनु यह देख,करे शैतानी खोटी।
नन्ही सबकी जान, बड़ी प्यारी है छोटी।
अनुराधा चौहान
[30/01 7:28 PM] गीता द्विवेदी: कलम की सुगंध छंदशाला
कुण्डलिया शतकवीर प्रतियोगिता हेतु
दिनांक-30-01-020
75
विषय-यादें
यादें नागिन डस रहीं, देतीं गरल उड़ेल।
क्षण दिखतीं क्षण में छिपें, खेलें मुझसे खेल।।
खेलें मुझसे खेल, कभी तो हरषा जातीं।
बन जातीं वो बीन, मुझे लहराती जातीं।।
करतीं रह रह वार, नहीं हैं नेक इरादे।
बैठ कुण्डली मार, बहुत दुख देतीं यादें।।
76
विषय-छोटी
छोटी मछली ताल में, तैरे दिन अरु रात।
लक्ष्य कभी साधा नहीं, फिरती है बिन बात।
फिरती है बिन बात,मचलती निर्मल धारा।
डरती छाया देख, गगन में हँसता तारा।।
जब तक जीती राह, नहीं अपनाती खोटी।
सर उसका संसार, मगन नित मछली छोटी।।
सादर प्रस्तुत🙏🙏
गीता द्विवेदी
[30/01 7:30 PM] गीता उपाध्याय: आज दिनाँक - 30/02/2020
दिन - गुरुवार
विषय - सरस्वती वंदना
विधा - चौपाई छन्द
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
जय जय जय सरस्वती माता।
विद्या दायक ज्ञान प्रदाता।।
हंसवाहिनी मंगल दाता।
करती कृपा तभी तम जाता।।
कमल आसिनी माता वर दे।
मेरा तन मन पावन कर दे।।
वीणापाणि अभयता भर दे।
उर अंतर में ज्योति अमर दे।।
पावन अपना धर्म निभाऊँ।
अपने पथ पर बढ़ती जाऊँ।।
कर माँ कृपा ज्ञान मैं पाऊँ।
अपना जीवन सफल बनाऊँ।।
✍सुश्री गीता उपाध्याय
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
[30/01 7:33 PM] अनुपमा अग्रवाल: कलम की सुगंध छंदशाला
कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु
दिनांक - 30.01.2020
कुण्डलियाँ (69)
विषय-साजन
साजन ही सौभाग्य हैं,साजन से श्रृंगार।
साजन मन के मीत हैं,साजन मेरा प्यार।
साजन मेरा प्यार,सखी मैंने है जाना।
साजन से हूँ पूर्ण,यही मैंने तो माना।
अनु साजन हैं प्रभु,वही इस भव के राजन।
सच्ची उनसे प्रीत,प्रिय मुझको हैं साजन।।
कुण्डलियाँ (70)
विषय-सजना
सजना मन के भाव का,काया तो दिन चार।
सुन्दरता आचार में,सुन्दर हो व्यवहार।
सुन्दर हो व्यवहार,रहो हरदम निर्मल।
सजना मन अनिवार्य,करो न दुखी मन निर्बल।
सुन लो अनु की बात, सदा ही हरि को भजना।
प्रभु का दिल पर राज,चाह में प्रभु की सजना।।
रचनाकार का नाम-
अनुपमा अग्रवाल
कलम की सुगंध छंदशाला
कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु
दिनांक - 30.01.2020
कुण्डलियाँ (71)
विषय-डोरी
डोरी बँधी पतंग से,छूना है आकाश।
बंधन लगता डोर का ,जाने डोरी पाश।
जाने डोरी पाश,नहीं बंधन में रहना।
बंधन को फिर तोड़, बयार संग है बहना।
सुन लो अनु की बात,करो मत जोराजोरी।
जुड़ो जड़ से जरूर,यही कहती है डोरी।
कुण्डलियाँ (72)
विषय-बोली
बोली ऐसी बोलिये,दूर करे संताप।
सुनने में मीठी लगे,वाणी छोड़े छाप।
वाणी छोड़े छाप,बोल मीठे ही बोलो।
शब्दों से हों घाव,शब्द शब्दों से तोलो।
कहती अनु ये शब्द,शब्द बन जाते गोली।
वाणी ले मन जीत,सदा हो मीठी बोली।।
रचनाकार का नाम-
अनुपमा अग्रवाल
[30/01 7:43 PM] पुष्पा विकास गुप्ता कटनी म. प्र: कलम की सुगंध छंदशाला
*कुडलिया शतकवीर हेतु*
दिनाँक- 30.1.2020
कुडलिया(75) *यादें*
जाती कभी न छोड़कर, रहती दिल के पास।
कभी-कभी ये याद भी, करती हमें उदास।।
करती हमें उदास, बहें फिर बनके पानी।
दिन हो चाहे रात, वही हर बात पुरानी।।
प्रांजलि का ये हाल, हँसाती कभी रुलाती।।
सदा निभाए साथ, याद ये आती जाती।।
कुडलिया (76) *छोटी*
छोटी-छोटी बात से, बनते बड़े बवाल।
है बिडम्वना देश की, सबसे बड़ा सवाल।।
सबसे बड़ा सवाल, बदलता आँदोलन में।
आपस में मतभेद, चोट भी लगती मन में।।
धिक-धिक ऐसा दृश्य, मनुज की नीयत खोटी।
रूप धरे विकराल, बात जो लगती छोटी।।
पुष्पा गुप्ता "प्रांजलि"
[30/01 7:52 PM] अभिलाषा चौहान: कलम की सुगंध छंदशाला
कुण्डलिया शतकवीर हेतु
*******************
कुण्डलिया(७५)
विषय-यादें
यादें साया बन चली, कदम-कदम पर साथ।
अच्छी हों या हों बुरी,कभी न छोड़ें साथ।
कभी न छोड़ें साथ,बनी ये ठंडी छाया।
बनके साथी मीत,सदा ही दिल बहलाया।
कहती'अभि'निज बात,घाव को ये सहला दें।
जीवन में बस एक,रहीं बन अपनी यादें।
कुण्डलियाँ(७६)
विषय-छोटी
छोटी-छोटी गलतियाँ,बुनती मायाजाल।
आदत जो इनकी पड़ी, उठते कई सवाल।
उठते कई सवाल,असर जीवन पर भारी।
गले पड़े फिर हार,बुद्धि जाती है मारी।
कहती'अभि'निज बात,जोर फिर एड़ी-चोटी।
बने नहीं फिर बात,भले हो कितनी छोटी।
रचनाकार-अभिलाषा चौहान
[30/01 7:53 PM] विज्ञात: कलम की सुगंध शतकवीर हेतु
कुंडलियाँ -75
दिनांक -30-1-20
विषय -यादें
यादें अच्छी दे खुशी, कड़वी दे मन चीर l
भूले से कब भूलती, हिरदे की कुछ पीर l
हिरदे की कुछ पीर, करे विचलित पल बीते l
रहता हृदय उदास, लगे भीतर से रीते l
कहती सुनो सरोज, अभी कुछ मीठा गा दें l
देखो अपना आज, याद कर अच्छी यादें l
कुंडलियाँ -76
दिनांक -30-1-20
विषय -छोटी
छोटी छोटी बात पर, जाते क्यूँ तुम रूठ l
बात बात पर बोलते, जाने कितने झूठ l
जाने कितने झूठ, हँसी में बातें टाली l
गजरा आये भूल, गले में बाहें डाली
कहती सुनो सरोज, प्रीत की अंखियाँ मोटी।
बालम हैं मगरूर, करे नित गलती छोटीl
सरोज दुबे
रायपुर छत्तीसगढ़
🙏🙏🙏🙏
[30/01 8:00 PM] कन्हैया लाल श्रीवास: विषय ..........सरस्वती वंदना
विधा............ चौपाई
★★★★★★★★★★★★★★★★★
पावन तिथि आये शुभदायक।
दिन बसंत है अति फलदायक।
जनम दिवस है शारद माता।
अखिल जगत के बुद्धि प्रदाता।।1।।
★★★★★★
वीणा धारे हंस सवारी।
वंदन चंदन मात दुलारी।
कला ज्ञान के तुम अवतारी।
गीत साज के सिरजन कारी।।2।।
★★★★★★
माथ नवाऊँ शुभ फल पाऊँ।
शारद माँ को मंच बुलाऊँ।
नमन करूँ मैं प्रथम गणेशा।
ता पाछे जग माँ वागीशा।।3।।
★★★★★★
तिमिर हरो हे जग कल्याणी।
सत्य वचन हो मेरी वाणी।
सात स्वरो के तुम हो ज्ञानी।
ज्ञान विवेक के तुम वरदानी।।4।।
★★★★★★★★
द्वार खड़े है सब जन तेरे।
कृपा करो हे माता मेरे।
विमल वसन धारे जग माता।
पाठ सदा मंगलमय भाता।।5।।
★★★★★★★★
पाठ करें जो सब नर नारी।
पावे शुभदा मंगल कारी।
शील मनोहर जन हितकारी।
सादर शारद अति सुखकारी।।6।।
★★★★★★★★★★★★★★★★★
स्वलिखित
कन्हैया लाल श्रीवास
भाटापारा छ.ग.
बलौदाबाजार भाटापारा
[30/01 8:12 PM] कमल किशोर कमल: नमन मंच
कुंडलियाँ शतकवीर हेतु
30.01.2020
73-पाना
पाना है संसार में,धन वैभव यश मान।
श्रम तप सेवा कर बढ़ो,पूरे हों अरमान।
पूरे हों अरमान,परिश्रम पूंजी समझो।
जितना बड़ा निवेश,सूद संग मिलना समझो।
कहे कमल कविराज,धरा का मोती दाना।
चला सरल अभियान,इसे मिल- जुलकर पाना।
74-खोना
खोना पाना जानकर,चलो करें संधान।
अमर तत्व देता यहाँ,हलधर वीर किसान।
हलधर वीर किसान,धरा का सच्चा बालक।
कर पैदा खाद्यान्न,बना है सबका पालक।
कहे कमल कविराज,उगाता असली सोना।
इससे भरता पेट,इसे कोई मत खोना।
75-यादें
जीवन के इतिहास में,यादें रहतीं शेष।
कैसे- कैसे लोग थे,कैसे-कैसे भेष।
कैसे -कैसे भेष,भावना कैसी रखते।
कैसा था परिवेश,कामना कैसी रखते।
कहे कमल कविराज,खोजते हैं संजीवन।
अपना- अपना छोड़,याद कर जीते जीवन।
76-छोटी-
छोटी-छोटी भूल जब,बन जाती नासूर।
जीना हो जाता दुखद,मानस लिए फितूर।
मानस लिए फितूर,लक्ष्य से दूरी बढ़ती।
श्रम पूंजी बेकार,सफलता सीढ़ी ढलती।
कहे कमल कविराज,देखकर चलना गोटी।
हार जीत के बीच,जीतना है बस छोटी।
कवि-कमल किशोर "कमल"
हमीरपुर बुन्देलखण्ड।
[30/01 8:15 PM] संतोष कुमार प्रजापति: कलम की सुगंध छंदशाला
*कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु*
दिनांक - 30/01/2020
कुण्डलिया (75)
विषय- यादें
==========
यादें तेरी रात - दिन, चेरापूँजी नेत्र I
दर्शन को पथ ताकती, देख दूर तक क्षेत्र ll
देख दूर तक क्षेत्र, पथिक जब कोई आता l
सोचूँ मेरा श्याम, समझ पाया अब नाता ll
'माधव' धोखा देख, लगाऊँ पुनि फरियादें l
जलबिन तड़पे मीन, वही विधि तेरी यादें ll
कुण्डलिया (76)
विषय- छोटी
===========
छोटी - छोटी बात में, नहीं पकड़िये तूल l
अच्छी सेहत के लिए, आप जाइये भूल ll
आप जाइये भूल, फणी विष चन्दन जैसे l
शीतलता अरु गन्ध, सदा बरसाता वैसे ll
कह 'माधव कविराय', पहुँचिए उन्नति चोटी l
पथ कंकड़ सम बात, भुलाओ छोटी-छोटी ll
रचनाकार का नाम-
सन्तोष कुमार प्रजापति 'माधव'
महोबा (उ.प्र.)
[30/01 8:26 PM] सुशीला जोशी मुज़्ज़फर नगर: *कलम की सुगंध कुंडलियाँ प्रतियोगिता 2019-2020*
30-01-2020
75-- *यादें*
धुनिया ये हिय हो गया ,कर कर उनको याद ।
कभी याद आये हँसी , कभी त्रिभंगी पाद ।
कभी त्रिभंगी पाद , याद आये बाँसुरिया ।
कभी मोर का पंख ,सभी विरहन का हरिया।
गल बैजंती माल , गोपिकाओं की दुनिया।
कर कान्हा को याद , हुआ ये उर भी धुनिया ।
76---- *छोटी*
छोटी छोटी बात पर ,मत उलझो तुम यार ।
छोटी छोटी बात ही , बने बड़े व्यापार ।
बने बड़े व्यापार , दुश्मनी पैर पसारे ।
मन में रचते घाव ,कभी पीड़ा न बिसारे ।
मुँह से उगले आग ,बात कहते कुछ खोटी ।
टालो सारी बात ,बात जो छोटी छोटी ।
सुशीला जोशी।
मुजफ्फरनगर
[30/01 8:27 PM] कन्हैया लाल श्रीवास: कलम की सुगंध छंद शाला.....कलम शतकवीर
हेतु
★★★★★★★★★★★☆★★★★★
*विषय.....सजना*
विधा........कुण्डलियाँ
★★★★★★★★★★★★★★★★★
सजना मुझको साँवरे,चाँद मिलन की रात।
चटक चाँदनी रात में, करें प्रेम बरसात।।
करें प्रेम बरसात ,बने जब अखियन मोती।
करती निर्मल प्रेम,सजी प्रियतम की होती।।
कहता कवि श्रीवास, रहे मधुबन सा अंँगना।
भाता मधुरस प्रीत,लगी सजनी का सजना।।
★★★★★★★★★★★★★★★★★
*विषय .......डोरी*
विधा........ कुण्डलियाँ
★★★★★★★★★★★★★★★★★
डोरी रेशम की बँधी,पाया बहना प्यार।
मात पिता के साथ,बहन ईश उपहार।।
बहन ईश उपहार,रही बुलबुल सी प्यारी।
करती वह मनुहार,बनी घर राज दुलारी।।
कहता कवि श्रीवास,सुने सुंदर सी लोरी।
करती सबसे नेह , प्रेम से खीचें डोरी।।
★★ ★★★★★★★★★★★★★★★
स्वलिखित
कन्हैया लाल श्रीवास
भाटापारा छ.ग.
बलौदाबाजार भाटापारा
[30/01 8:41 PM] सुकमोती चौहान रुचि: कलम की सगंध छंदशाला
कुण्डलियाँ शतकवीर हेतु
दिनाँक- 28/01/2020
71 *डोरी*
कृष्णा माखन चोर से,होकर यशुमति तंग।
डोरी लेकर बाँधती,बड़ी ओखली संग।
बड़ी ओखली संग,नहीं दूँगी मैं रोटी।
ज्यों ज्यों जोड़े और,पड़ी दो अंगुल छोटी।
धन्य धन्य है भाग्य, बुझी रज्जू की तृष्णा।
प्रभु का पाये स्पर्श,और बाँधे श्रीकृष्णा।
72 *बोली*
बोली ऐसी बोलिए,सबको दे संतुष्टि।
मलहम जैसी शांतमय,खुशियों की हो वृष्टि।
खुशियों की हो वृष्टि,दूर होंगी बाधाएँ।
मधुर वचन तू बोल,हरेंगी सब पीड़ाएँ।
कहती रुचि करजोड़,न दागो हिय में गोली।
बनकर अचूक तीर,करे घायल यह बोली।
सुकमोती चौहान रुचि
बिछिया,महासमुन्द,छ.ग.
[30/01 8:43 PM] गीतांजलि जी: कुण्डलिया शतकवीर
दिनांक ३०/०१/२०
७५) यादें (स्मृति)
स्मृति सुमधुर ममता भरी, आकर मन के द्वार।
सहला जातीं है मुझे, दे कर माँ का प्यार।।
दे कर माँ का प्यार, भरे नव बल मम तन में।
करे उजागर राह, घने तम दण्डक वन में।।
सुनो लक्ष्मण भ्रात, बरस चौदह रख कर धृति।
करे प्रतीक्षा मात, धरे मन में मृदु मम स्मृति।।
७६) छोटी
कहती रानी हो दुखी, छोटी तुझको जान।
स्नेह सरल दिया सदा, सादर सह सम्मान।।
सादर सह सम्मान, नहीं कुछ अंतर ठाना।
अनुजा का दे स्थान, नहीं सौतन था माना।।
पति को तुझ से बाँट, रही बरसों मैं सहती।
क्यूँ, कैकेयी, घात, किया, कौशल्या कहती।।
गीतांजलि अनकही
[30/01 8:46 PM] डा कमल वर्मा: कलम की सुगंध छंद शाला प्रणाम🙏🏻। कुंडलियाँ शतक वीर के लिए रचना।
डॉक्टर श्रीमती कमल वर्मा।
कुंडलियाँ क्रमांक81
विषय _यादें
यादें तेरी है पिया,सदा जलाती अंग।
भेज वन को क्यों दिया,नाथ लखन के संग।
नाथ लखन के संग,बहे नैनों से धारा।
बिरहन तड़पे आज, कौन है सखा हमारा।
कमल दिए बन भेज,सिया को कौन इरादे।
पुत्र पालती गर्भ,संग रघुवर की यादें।
कुंडलियाँ क्रमांक82
विषय_छोटी
छोटी सी यह जिंदगी,करना मत बेकार।
अलग काम ऐसा करें,नाम बढे संसार।
नाम बढे संसार,मदद दुखियों की करना।
देख कई बीमार,दवा के बिन है मरना।।
कमल यही है काम, करें मत इसमें खोटी।
स्वास्थ्य करना दान, बढा आयु जो छोटी।।
कृपया समीक्षा करें
[30/01 8:46 PM] केवरा यदु मीरा: शतक वीर कुंडलिया छंद
30-1-2020
यादें 72
यादें खुशियाँ दे रही, देती भी है पीर
मीठी तो भाती हमें, कटुक कलेजा चीर ।
कटुक कलेजा चीर, कभी है कसक बढ़ाती ।
मीठी कहती सोच, याद तो आती जाती ।
कहती मीरा आज, चलो अब सभी भुलादें ।
जीवन है इक गीत, समझ लो वैसी यादें ।।
छोटी 74
छोटी छोटी बात पर, करते हैं तकरार ।
इसी बात पर देखिये, बँटता है परिवार ।
बँटता है परिवार, भ्रात से लड़ता भाई ।
लेकर के तलवार, बना है देख कसाई ।
रोते हैं पित मात, साथ जो खाते रोटी ।
लड़ते अपने आज, बात है कितनी छोटी ।।
केवरा यदु"मीरा "
राजिम
[30/01 8:58 PM] पाखी जैन: 30/01/2020
*शतकवीर हेतु कुंडलियाँ*
29/01/2020 की
*पाना*
पाना सरल है जग में,वैभव ,धन औ' मान ।
दुर्लभ है संसार में ,एक जथारत ज्ञान।
एक जथारथ ज्ञान,वही तुम हो क्यूँ भूले ।
नीरस होते भाव,झूठ के झूले ,झूले।
पाखी रख लो याद,सरल है श्रम से दाना।
शारद माँ का ज्ञान, सभी को है जो पाना ।
जथारथ--यथार्थ
*खोना*
खोना सीता का हुआ,राम पर वज्रपात।
आँसू बहते आँख से,दुर्बल होता गात।
दुर्बल होता गात,बने वनचर अनुगामी ।
लखन संग हैं राम,पूत दशरथ के नामी।
पाखी कह चितलाय,लखन,निराश मत होना।
रखो साकेत मान,मर्यादा नहीं खोना।
मनोरमा जैन पाखी।
[30/01 9:11 PM] विद्या भूषण मिश्र 'भूषण': *कलम की सुगन्ध छंदशाला। कुंडलिया शतकवीर आयोजन। वृहस्पतिवार,३०/०१/२०२०*
~~~~~~~~
*७७-यादें--*
~~~~~~~~
प्रियतम *यादें* आपकी, करतीं हैं बेचैन।
नींद न आती रात में, दिन में मिले न चैन।
दिन में मिले न चैन, अश्रु आँखें बरसायें।
भूली बातें याद, पिया आकर तड़पायें।
सात जन्म तक साथ , रहेंगे दोनों हमदम।
मन में अनुपम प्रेम, बसा है मेरे प्रियतम।।
~~~~~~~~
*-७८--छोटी*
~~~~~~~~~~
*छोटी* छोटी बात पर, करते हम संग्राम।
जिस कारण से देश यह, होता है बदनाम।
होता है बदनाम, सभी हैं हँसी उड़ाते।
इसी देश के लोग, सदा अपमान कराते।
कैसे हैं ये लोग, सोच जिनकी है खोटी।
खुद में करें सुधार, बात मत समझें छोटी।।
~~~~~~~~~
*-विद्या भूषण मिश्र "भूषण"-*
~~~~~~~~~~~~~