झारखंड कलम की सुगंध का प्रथम स्थापना दिवस 30.09.2021 को बड़े ही धूमधाम से जमशेदपुर झारखंड में मनाया गया। साथियों की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर झारखंड कलम की सुगंध की अध्यक्ष आदरणीया आरती श्रीवास्तव 'विपुला' जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा ...
आज बड़ी ही खुशी का दिन है।झाड़खंड कलम की सुंगध मंच पर आज हम सब इसकी स्थापना दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुये है।इसके संस्थापक आ. संजय कौशिक विज्ञात जी है जो अनेक छंदो के ज्ञाता है और छः नये छंद के प्रणेता भी।इस मंच का उद्देश्य भी यही हैं कि हम नये नये छंद सीख सके और अपनी लेखनी को धार दे सके।मुख्य अतिथि के रुप में मंच पर आसिन आ. प्रतिभा प्रसाद जी एंव विशिष्ट अतिथि आ.बंसत जमशेदपुरी जी भी अनेक छंदो के ज्ञाता हैं।बंसत जमशेदपुरी जी को हम दोहा किंग के भी नाम से जानते है।हम इन दोनो महारथियों के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीख सकते है कहते है न कि सीखने की कोई उम्र नही होती,बस हमे सीखने की जज्बा को जगाना है।
मैं नीतू ठाकुर विदूषी जी का आभार व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने कलम की सुंगध झाड़खंड मंच को हमेशा सहयोग दिया ताकि हम सब एक साथ एक मंच पे आकर अपनी लेखनी को साझा करे और एक दूसरे से बहुत कुछ सीखते हुये आगे बढ़ते रहे।इस मंच को पालित पोषित करने में निवेदिता श्रीवास्तव जी का अमूल्य योगदान है । वीणा पांडे भारती जी एंव मनीषा सहाय सुमन जी एंव सबीता सिऔह हर्षिता जी का भी काफी सहयोग रहा ।मंच संचालिका किरण कुमारी जी कुशलता से मंच संचालित कर रही है।इन सब से बढ़कर आप सभी है जिनसे मंच सदैव गुलजार रहता है।झाकंती हिय आंगन कविता हम सब की सांझा संकलन बहुत जल्द हमारा हाथो में होगी और फिर बहुत जल्द बाजार मे धूम मचायेगी।सालो भर अपनी लेखनी चलाने वाले या फिर कोई कारण से अपनी लेखनी प्रतिदिन नहीं चला पाये है मैं उन सबके लिए मां शारदे से प्रार्थना करती हूँ कि वे उनकी लेखनी को धार दे ताकि हम सब नये नये कीर्तिमान स्थापित कर सके।आप सबका साथ यूं ही मिलता रहे ,इन्ही आंकाक्षाओं के साथ मैं अपनी शब्दों को विराम देती हूँ।
धन्यवाद।
झारखंड कलम की सुगंध में प्रान्त के अनेक जानेमाने कवि हैं जिनके मार्गदर्शन में नवांकुरों की लेखनी भी निखरती जा रही है। सभी एक दूसरे का सदैव सहयोग करते हैं यही इस मंच की विशेषता है। आरती जी के मार्गदर्शन में मंच प्रगति पथ पर अग्रसर सर है। उनका कार्य सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है। समय-समय पर होने वाली प्रतियोगिताएँ और कविसम्मेलन साथियों में ऊर्जा का संचार करते रहते हैं। इस मंच को सशक्त बनाने में उपाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव 'गार्गी' जी, महासचिव वीणा पांडे 'भारती'जी, सचिव मनिषा सहाय 'सुमन' जी, उपसचिव सबिता सिंह 'हर्षिता' जी, मंच संचालिका किरण कुमारी जी का योगदान अविस्मरणीय है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे इसका हमें विश्वास है। कलम की सुगंध के सभी मंचों की ओर से इस आयोजन की अनंत बधाई और शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐💐💐💐
छायाचित्रों में कैद कुछ अविस्मरणीय क्षण ...