Friday 5 August 2022

कलम की सुगंध जमशेदपुर इकाई का सावन मिलन महोत्सव हुआ सम्पन्न



आज दिनांक 05.08.2022 को झारखंड कलम की सुगंध  की जमशेदपुर इकाई का "सावन मिलन महोत्सव" सम्पन्न हुआ। इस कर्यक्रम का आयोजन प्रान्त अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव 'विपुला' जी के निवास स्थान पर था जिसमें अनेक साथियों ने अपनी सहभगिता दर्ज करवाई। सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कलम की सुगंध के संस्थापक गुरुदेव संजय कौशिक 'विज्ञात' जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा -


कलम की सुगंध झारखंड प्रांत इकाई अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव 'विपुला' जी के नेतृत्व में कलम की सुगंध परिवार "सावन मिलन" समारोह का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, यह बहुत ही हर्ष का विषय है। इस परिवार के सभी सदस्य अनेक विधाओं को आत्मसात करते हुए अपने अथक प्रयास से साहित्य की सेवा कर रहे हैं।  माता शारदे की कृपा से उनकी लेखनी निरंतर निखरती रहे और एक साहित्यकार होने के नाते समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपार सफलता प्राप्त करें इन्ही शुभकामनाओं के साथ मैं पूरे संचालक मंडल एवं सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने इस मंच को अपने प्रयासों से सदैव ऊर्जावान बनाये रखा। कलम की सुगंध मिशन के अंतर्गत काव्य विधाओं को सीखने और सिखाने के इस उपक्रम को और गति मिले और सभी सदस्यों के बीच एक परिवार जैसी भावना विकसित हो यही हमारा उद्देश्य है। आरती श्रीवास्तव 'विपुला' जी अपने अथक प्रयास से सभी को एक सूत्र में बांधकर सफल नेतृत्व में परिवार का विस्तार कर रही हैं अतः उनकी और संचालक मंडल की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। यह अविस्मरणीय क्षण सदैव आपके जीवन को आनंद की अनुभूति कराते रहें और साहित्य से जुड़े रहने में सहायक सिद्ध हों इसी के साथ सभी को पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। साथ आरती श्रीवास्तव विपुला जी को नूतन गृह की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ  💐💐💐💐


अध्यक्ष -आरती श्रीवास्तव 'विपुला'

उपाध्यक्ष-निवेदिता श्रीवास्तव 'गार्गी'

महासचिव-वीणा पांडे 'भारती' एवं डा. संध्या सिन्हा 'सूफी

सचिव  मनीषा सहाय 'सुमन'

उपसचिव- सविता सिंह 'हर्षिता'

मंच संचालिका-  किरण कुमारी 'वर्तनी'


इन सभी के प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए कम है। प्रतिभा प्रसाद 'कुमकुम' जी, उपासना सिन्हा जी, रीना सिन्हा जी, रूबी लक्ष्मी सिंह जी, पूनम सिन्हा जी, और संतोष चौबे जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को चार चाँद लगा दिए। सभी साथियों का हार्दिक आभार 🙏


इस आयोजन की कुछ अविस्मरणीय तस्वीरें आप सभी के साथ साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है।






















10 comments:

  1. झारखंड कलम की सुगंध परिवार को इस सफल आयोजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐💐💐
    आरती श्रीवास्तव 'विपुला' जी और संचालक मंडल को ढेर सारी बधाई 💐💐💐

    ऐसे ही आयोजन होते रहें और आप सबके चेहरे की मुस्कान दिखती रहे यही ईश्वर से प्रार्थना 🙏

    ReplyDelete
  2. नमन गुरुदेव सभी को बधाई , 🙏🌷🌷
    जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां में रहता हूँ इसके बाद कार्यक्रम हो तो सूचित करने की कृपा करें 🙏🌷

    ReplyDelete
  3. सभी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार भाई, जरूर सुचित करूंगी।

      Delete
  4. सुन्दर आयोजन और सफ़ल कार्यक्रम के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर आयोजन।
    सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ।
    बहुत सुंदर चित्र।
    खिलते हुए सुमन सदा खिलते रहें।

    ReplyDelete
  6. बहुत ही शानदार कार्यक्रम और एक यादगार शाम के लिए सभी को बधाई 👏👏👏👏

    ReplyDelete